आशियाना असोसीयट्स आर्किटेक्ट्स Contact no. :9719656750
7351673343
नमस्कार दोस्तों
आशियाना असोसीयट्स आर्किटेक्ट्स
मे आपका स्वागत है
अपना ख़ुद का सुंदर और प्यारा सा घर हो ये लगभग हर किसी का सपना होता है
जयादातर लोग जीवन मे एक ही बार घर बनवाते हैं और वह बनवाने के लिए अपनी ज़्यादातर पूँजी या बचत लगवाते हैं।
बहुत सारे लोग तो क़र्ज़ निकलकर अपना घर बनवाते है । इतना सारी मेहनत और पैसा लगाकर अपनी पसंद का घर ना बना तो जीवनभर पछताने पड़ सकता है ।
आज हम इस पोस्ट मे देखने वाले है ख़ुद का घर बनवाना है तो किन बातों का धायन रखना चाइए।
सबसे पहले आपके प्लॉट का साइज़ क्या है ये देख लें।
आपके प्लॉट के लिए रोड किस दिशा मे है
भी लिख लें और अपने प्लॉट की दिशा कोनसी है यह भी देख लें ।
आपकी प्लॉट की रेजिस्ट्री मे जो साइज़ बतायी है वो ऐक्चूअल मे बराबर है या नहीं यह भी जाँच कर लें t
अब हमारे दोस्त या रिश्तेदार ने जिसने घर बनवाए है उनके घर देख कर आइए इससे हमारी आयडीअ। और क्लीयर हो जायगी
सभी दोस्ती और रिश्तेदारी का मकान देखने के बाद हमें क्या बनवाना है और हमारे बजट मे क्या बनेगा ये सब बातें क्लीयर हों जायगी और घर बनवाते समय उन लोगों को कौन कौन सी दिक़्क़त का सामना करना पड़ा ये भी पता चल जयग। अब हमारे बजट के हिसाब से प्लाट के साइज़ के अनुसार कितने रूम या कितना कन्स्ट्रक्शन करना है ये डिसाइड कर ली जिए
अब एक अच्छा सा आर्किटेक्ट dhund
ढूंढ़ लीजिए और उनको हमारी प्लाट कीं डिटेल्ज़ और बजट और हमारी रेक्वायअर्मेंट विस्तार से बताए उससे येअ फ़ायदा होगा की आर्किटेक्ट हमारी सोच के हिसाब से हीं हमारे घर का प्लान या नक़्शा बनाएगा ।
आपके घर का बेस्ट प्लान या नक़्शा बनने के बाद उसे घर ले आइए उस प्लान पर घर बैठ कर उसपर चर्चा करे। उससे हमें कुछ करेक्शन करवाने है या नहीं ये पता चल जाएगा
अब हमारे घर का प्लान फ़ाइनल हो जाता है तो उस प्लान का 3D एलईवेशन बनवा दीजिए उससे फ़ायदा ये होगा की हमारा घर बनने के बाद कैसादिखेगाये भी हमें पता चल जाएगा ।
उसके बाद घर बनवाने के लिए अच्छा और भरोसेमंद कॉंट्रैक्टर चुन लीजिए । जिस भी कॉंट्रैक्टर को हम काम दे रहे है उसका पिछला रेकर्ड कैसा है ये भी ज़रूर पता कर लीजिए और हमारा काम कैसा चल रहा है ये देखने के लिए आर्किटेक्ट ज़रूर लगवाए इससे हमारे कन्स्ट्रक्शन की क्वालिटी अछी है या नहीं ये जाँच होती रहेगी।
अभी के लिए इतना हीं आपको ये जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताये धन्यवाद|
(आशियाना असोसीयट्स आर्किटेक्ट्स)
(Ashiyana Associates Architect):
For Any Help Feel Free to Contact no. :9719656750
7351673343
Email us: ashiyanaassociatesarchitects@gmail.com
WE WILL BE HAPPY TO HELP YOU :-)